राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय समन्वय बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूरे समय मौजूद रहेंगे, जबकि केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य विभिन्न सत्रों में आएंगे। एक दर्जन प्रमुख मंत्रियों को भी उनके विषय से संबंधित बैठक में बुलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों दिन में से किसी एक दिन बैठक में शामिल रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी आमंत्रित सूची में शामिल नहीं है।