नई दिल्ली. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही खींचतान अब आर-पार की लड़ाई में बदल गई है। इस बीच, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”मुजे उम्मीद है कि एलजी और दिल्ली के मुख्यमंत्री मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालेंगे।” राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की राय से अवगत कराया।