लखनऊ । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश रविवार को देश की इस सांस्कृतिक विरासत का महापर्व मनाने में बढ़चढ़ कर आगे रहा। सुबह से ही योग के आयोजन स्थलों पर आम से लेकर खास, बच्चे से लेकर बुजुर्ग-महिलाएं और सीआरपीएफ व सेना के जवान सभी पूरे उत्साह के साथ योग में रमे।