जम्मू-कश्मीर एक बार फिर कुदरत के प्रकोप का सामना कर रहा है. दो-तीन दिनों तक जबरदस्त बारिश से प्रदेश में फिर बाढ़ के हालात हो गए हैं. सूबे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हालांकि सोमवार से बारिश थमी है, लेकिन मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. उधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हालात पिछले साल जितने खराब नहीं है लेकिन केंद्र पूरी तरह अलर्ट है और हरसंभव मदद को तैयार है.