जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले की खबर है. हमला कठुआ के राजबाग थाने पर हुआ है. आतंकवादियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है, जिसमें एक को मार गिराया गया है. आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी है. इस हमले में दो पुलिस वालों के शहीद होने की खबर है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.