जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । पंजाब में धार्मिक भावना को लेकर बन रहे हालात से चिंतित केंद्र ने बादल सरकार को राज्य में स्थिति सामान्य बनाने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को फोन कर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव केंद्रीय सहायता की पेशकश की। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हालात की जानकारी दी।