इंदौर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार गौवंश की हत्या पर रोक लगाने के लिए आवश्यक पहल करेगी और इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बनाने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने यह एलान रविवार को यहां श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के चतुर्दकि सम्मेलन में कही. उल्लेखनीय है कि गौवंश की हत्या पर रोक लगाना नरेंद्र मोदी व भाजपा का एक चुनावी मुद्दा भी था.