जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सारधा घोटाले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी में अड़ंगा लगाने पर केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। गोस्वामी द्वारा मतंग सिंह की गिरफ्तारी टालने के लिए सीबीआइ अफसरों को फोन करने की बात कबूलने के बाद सरकार ने देर शाम उन्हें हटाने का फैसला लिया। केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एलसी गोयल नए गृह सचिव बनाए गए हैं। केरल कैडर से 1979 बैच केआइएएस अफसर एलसी गोयल जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे। उनका कार्यकाल दो साल का ही होगा। कुछ साल पहले भी गोयल गृह मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) काम कर चुके हैं।