गोल्ड जूलरी पर एक पर्सेंट एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के खिलाफ हड़ताल कर रहे जूलर्स ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपना दुखड़ा सुनाया। गृह मंत्री से उन्हें आश्वासन मिला है कि इस बाबत वह जल्द ही केंद्रीय वित्त मंत्री से बातकर गोल्ड कारोबारियों का पक्ष रखेंगे। कारोबारियों का कहना है कि सरकार उन पर कई टैक्स लगाने के बजाय सिर्फ एक टैक्स लगा दे, जिसे वे देने को तैयार हैं। एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ जूलर्स आज पुरानी दिल्ली में मार्च भी निकालने जा रहे हैं। गोल्ड कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बेमियादी हड़ताल पर भी जा सकते हैं।