नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआईएसएफ के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि सीआईएसएफ एक डाइनेमिक फोर्स है और इसके जवानों के कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियां निरंतर बढ़ती जा रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार नहीं देश सर्वोपरि है। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। देश की सुरक्षा की कीमत पर कोई गठबंधन या सरकार नहीं।