जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर हो रहे विपक्ष के हमलों का जबाव देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए विदेश जाते हैं। विदेशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़ कर उन्हें रिसीव करने आते हैं। वह राहुल गांधी की तरह छुट्टी मनाने और मौज-मस्ती के लिए नहीं जाते। राहुल तो कहां गायब हो जाते हैं? मैं गृहमंत्री होते हुए भी नहीं ढूंढ़ पाता हूं।