केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को लोकतंत्र की ताकत करार दिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के बगैर लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता है। बीआर अंबेडकर की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वह न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि आधुनिक भारत की नींव भी उन्होंने ही रखी थी।