नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी को धूल चटाने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की । इस दौरान उनके सबसे विश्वस्त सहयोगी मनीष सिसोदिया भी साथ थे। केजरीवाल ने राजनाथ को अपने शपथग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की।