नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में 20 फरवरी को विश्वास मत का सामना करने से पहले रविवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में गृहमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की। हालांकि राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से उनकी मुलाकात को शिष्टाचारवश, जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह से नक्सल समस्या पर चर्चा की बाबत कहा जा रहा है। लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।