लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर हैं। शनिवार को सुबह 11:00 बजे वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रिवर बैंक कॉलोनी में मध्य मंडल-3 की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान राजनाथ ने कहा, “एनएसए स्तर की बातचीत पाकिस्तान पर निर्भर है। हमने साफ कर दिया है कि उफा में बनी सहमति के आधार पर सिर्फ आतंकवाद पर ही बात होगी।” वहीं, दाऊद पर उन्होंने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि दाऊद ने पाक में स्थायी ठिकाना बना लिया है।