लखनऊ. भारत ने आज साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद पर बात करेगा। राजधानी पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले एनएसए स्तर की मीटिंग को लेकर हो रहे विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि आतंकी कार्रवाई और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकती, इसलिए पाकिस्तान से अब केवल आतंकवाद पर ही बातचीत होगी।