पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार से एक बार फिर बिहार का वाजिब हक देने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार की लंबित परियोजनाओं का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार पर बकाया 16 हजार 565 करोड़ अविलंब जारी करने का अनुरोध किया है।