जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जेएनयू विवाद से केंद्र सरकार ने दूरी बना ली है। कन्हैया कुमार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाव में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसके साफ संकेत दिये। उन्होंने साफ कर दिया कि मामले की जांच में दिल्ली पुलिस को जो भी करना है, कर रही है। हमें उसपर कुछ नहीं कहना है। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने शुरू में जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे को लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का समर्थन होने की बात कही थी।