नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र सरकार से कहा है कि अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट पर नजर रखी जा रही है। यदि कुछ गड़बड़ दिखी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मसर्रत की रिहाई को लेकर पैदा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने संसद को सूचित किया कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार को परामर्श जारी कर मसर्रत के खिलाफ सभी 27 मामलों को प्रबल तरीके से आगे बढाने और उसे जमानत प्रदान करने वाले आदेशों को चुनौती देने की कार्रवाई करने को कहा है।