गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान का समर्थन करते हुए किरन रिजिजू ने कहा की गृहमंत्रलाय के पास काफी अहम सबुत है। जेनयू में देश के खिलाफ लगाए गए नारेंबाजी के पीछे लश्कर चीफ हाफिज का हाथ है। किरन रिजिजू ने एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा की राजनाथ सिंह ने जो कहा वह एक दम सच है और उसके कई अहम सबूत है। आप को बता दें की राजनाथ सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था की कि जेएनयू विवाद को लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त था और देश को यह बात समझनी चाहिए।