बांदा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसान केंद्र सरकार से कर्ज माफी की उम्मीद न करें, क्योंकि ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि हम किसानों की आंखों में धूल नहीं झोंकना चाहते हैं, इसलिए साफ-साफ कह रहे हैं कि कर्ज माफ नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह यह कि आज यदि उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे तो कल बिहार-पंजाब में भी कर्ज माफ करना पड़ेगा, फिर पूरे देश में।