वाराणसी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर कुशीनगर में सबसे ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा बनवाने की घोषणा की है। रविवार को भगवान बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ से ‘धम्म चेतना यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि हम भगवान बुद्ध, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को आत्मसात कर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।