नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इशरत जहां मामले में लोकसभा में सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता. पिछली सरकार ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए तथ्यों को छुपाया था और हलफनामे बदलवाये थे. राजनाथ ने कहा कि 24 सितंबर 2009 को तत्कालीन गृह मंत्री ने हलफनामे बदलवाए थे, लेकिन उसका कोई भी कागज उपलब्ध नहीं है. उस समय जब हेडली ने बयान में इशरत को आतंकी बताया था, तब सरकार की ओर से सीबीआई से यह जानकारी छुपायी गयी.