आतंक को राजनाथ की दो टूक, कहा- भारतीय मुसलमानों को कभी बहका नहीं सकेगा ISIS 28 दिसम्बर 2015 .

दुनियाभर में बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस के फैलते जाल के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दो टूक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन देश में कभी अपने पांव नहीं फैला सकेगा. सिंह ने कहा कि ISIS कभी भारतीय मुलसमानों को नहीं बहका सकेगा.

Read more ..