नई दिल्ली: दस आतंकियों के भारत में दाखिल होने की खुफ़िया जानकारी के बाद दिल्ली समेत अब कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान से आए लश्कर और जैश के आतंकी आज शिवरात्रि के मौके पर हमले की फिराक में हैं। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज महत्वपूर्ण बैठक भी की जिसमें रॉ और आईबी के चीफ के अलावा आला अधिकारी भी शामिल हुए। एनएसए अजित डोभाल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीटिंग में शिरकत की।