नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है। भारत ने पेरिस में आतंकी हमले की घोर निंंदा की है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राषट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि दुख की इस घड़ी में हम फ्रांस के साथ खड़े हैं।