नयी दिल्ली : देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बडे धूम-धाम से मनाया जा रहा है लेकिन खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारियों और आतंकियों के नापाक मंसूबों के मद्देनजर दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत सभी सीमावर्ती राज्यों में हाईअलर्ट है. सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात में तो एनएसजी के चार टीमें पहले से ही भेज दी गई हैं. आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बाबत एक हाई लेबल बैठक बुलाई है जिसमें आईबी और रॉ के अधिकारी भी शामिल होंगे.