आज पत्रकारों ने निकाला मोर्चा, राजनाथ से मिले केजरीवाल February 16, 2016 .

जेएनयू का मामला दिन पर दिन गर्माता नज़र आरहा है। आपको बता दें की कल जब कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान वकीलों के तरफ से पत्रकारों और छात्रों के ऊपर हमला बोलकर मारपीट को नजाम दिया गया। उससे मीडिया में खासी नाराज़गी देखने मिल रही है। इस मामले के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे हैं। केजरीवाल मिलने से पहले इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दियें हैं।

Read more ..