होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने अवॉर्ड्स लौटा रहे जानेमाने लोगों को बातचीत का आमंत्रण दिया है और कहा है कि असहिष्णुता से जुड़ी उनकी चिंताओं पर वह ‘दिनभर’ चर्चा करने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इन लोगों को पीएम पर निशाना नहीं साधना चाहिए।