नयी दिल्ली : दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले का मामला गरमाता जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुई अफ्रीकी छात्र की हत्या को लेकर अफ्रीकी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस की अनुमति नहीं मिली है. यह प्रदर्शन कल होना है. दिल्ली में मारे गए कांगो छात्र के परिवार वालों से आज जॉइंट सेक्रेटरी (वेस्ट अफ्रीका) बिरेन्द्र यादव ने मुलाकात की और बताया कि मृतक के शव को भेजने का खर्चा भारत सरकार उठाएगी.