अपने देश से प्‍यार करता है भारतीय मुसलमान, IS का पांव पसारना नामुमकिन 28 Dec 2015 .

लखनऊ । दुनियाभर में बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस के फैलते जाल के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दो टूक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन देश में कभी अपने पांव नहीं फैला सकेगा। सिंह ने कहा कि आईएस कभी भारतीय मुलसमानों को नहीं बहका सकेगा। इसकी वजह यह है कि यहां का मुस्लिम अपने देश और इसकी मिट्टी से प्यार करता है और इसके लिए जान दे सकता है तो इसकी तरफ बुरी नजर रखने वाले की जान ले भी सकता है।

Read more ..