नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया है। एएफपी न्यूज के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के सुराग पर राजन की गिरफ्तारी रविवार को बाली में की गई।ऑस्ट्रेलियाई और इंडोनेशियाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजन की गिरफ्तारी हुई जब वो सिडनी से बाली जा रहा था। गृह मंत्रालय ने राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।