The nation will remember the sacrifice of its bravehearts. You can support their families through #BharatKeVeer : https://t.co/ssKJpawL25 pic.twitter.com/dG7kXRR2iR
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2017
फिल्म स्टार अक्षय कुमार के सुझाव पर केन्द्र सरकार द्वारा अप्रैल में शहीदों के परिजनों की मदद के लिए ‘भारत के वीर जवान’ नाम की वेबसाइट और एप्प की शुरुअात की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस वीडियो संदेश को जारी करने के पीछे एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि शहीदों के परिजनों की मदद के लिए शुरू किया गया ‘भारत के वीर जवान’ पोर्टल में अभी तक मात्र आठ करोड़ रुपये की राशि गृह मंत्रालय के फंड में जमा हुई है। अप्रैल महीने में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 7,93,90,858 रुपये को राशि ‘भारत के वीर’ में दान की गई है। बता दें कि ये ‘भारत के वीर जवान’ नाम की वेबसाइट पर जो भी फंड एकत्रित होता है वो, सीमा पर शहीद हुए हमारे अर्धसैनिक बलों के परिवारों की मदद करता है जो आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए।