Discussion on Flood Situation in Parliament 06-December, 2015 .

During a short duration discussion on flood situation in different parts of the country,  the Union Home Minister Shri Rajnath Singh  made a Statement in Lok Sabha today. The following are the important points  of the Statement:

तमिलनाडु में North-East मानसून का प्रवेश 28 अक्टूबर, 2015 को हुआ। बंगाल की खाड़ी में Low pressure areaके Formation के कारण Cuddalore, Chennai, Tiruvallur और Kancheepuram जिलों में 08 नवम्‍बर, 2015 सेभारी बारिश हुई। साथ ही तमिलनाडु राज्‍य के अन्‍य जिलों और आंध्र प्रदेश के विभिन्‍न भागों में भी भारी बारिश केकारण काफी क्षति हुई है। एक Short period of normalcy के पश्‍चात पिछले 23 दिनों से पुन: भारी बारिश हो रहीहै।

 

Ø              दिनांक 01.12.2015 के 08:30 बजे से दिनांक 02.12.2015 के 08:30 बजे तक, 24 घन्‍टों में कुल 330 मिमी बरसातहुई। इन 24 घन्‍टों में बारिश, चेन्‍नई में पूरे दिसम्‍बर माह में होने वाली बर्षा से 252 मिमी अधिक हुई।  इस बरसातने पिछले 100 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है और इससे चेन्‍नई में एक अभूतपूर्व स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। इसबरसात से चेम्‍बरकम reservoir में safety से अधिक पानी होने की वजह से बांध से 25000 क्‍यूसेक पानी छोड़ागया। यह पानी अड्यार नदी में आने से उसका जलस्‍तर और बढ़ गया।  पिछले 24 घन्‍टों में चेन्‍नई में बरसात कमहुई है, परन्‍तु नागपट्टनम से Cuddalore तक 45 मिमी से 133 मिमी बारिस हुई है। अगले दोतीन दिनों में भीमौसम विभाग ने heavy rainfall यानी 100 मिमी प्रतिदिन की औसत बरसात की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है।प्रभावित इलाके में लगातार बरसात हो रही है और रास्‍ते भी प्रभावित हैं, इसलिए राहत पहुंचाना उतना ही कठिनहोता जा रहा है। यह कठिनाई टेलिफोन connectivity adversely affected होने के कारण बढ़ती नजर रही है।अनुमान है कि 40% मोबाईल और 20% landline connection काम नहीं कर रहे हैं। पानी की अधिक मात्रा कोदेखते हुए कई स्‍थानों पर बिजली का connection भी काटना पड़ा है। इन स्‍थानों को छोड़कर तमिलनाडु सरकार नेpower की कमी नहीं बतायी है।

 

Ø               अभी तक की प्राप्‍त सूचना के अनुसार इस season तमिलनाडु में 269, पुदुचेरी में 02 एवं आंध्र प्रदेश में 54 लोगों कीमृत्‍यु हुई है।

 

Ø               केन्‍द्र सरकार आपदा की इस घडी में राज्‍य सरकारों को हर संभव सहायता दे रही है

 

Ø               NDRF की 28 टीमें (944 Personnel with 102 Boats) एवं Army की 02 Columns (124 Personnel) कोतमिलनाडु में relief & rescue operations के लिए लगाया गया है। अभी तक राज्‍य सरकार एवं NDRF की टीमोंद्वारा 40432 व्‍यक्तियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

Ø               NDRF की 02 टीमें (70 Personnel with 08 Boats) पुदुचेरी में Deploy  की जा रही हैं।

Ø               NDRF की 06 टीमें (211 Personnel with 21 Boats) को    आंध्र प्रदेश में relief & rescue operations के लिएलगाया गया है। NDRF द्वारा 11291 व्‍यक्तियों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

Ø               Army के 07 columns (434 Personnel) को relief  एवं rescue operation के लिए लगाया गया है 07 अतिरिक्‍तcolumns आज हैदराबाद से airlift किए जायेंगे हमारा आज शाम तक दिल्‍ली से 04 और  columns को airliftकरने का प्रयास है

 

Ø               Navy की 12 नावें और 255 personnel deploy कर दी गई हैं। इसके अलावा INS Arihant, 20 Divers 3 नावें, 01Medical Team एवं 01 Helicopter Vizag से रवाना कर दिए गए हैं और अब तक यह चेन्‍नई पहुंच गई होगी। भारतीय Air Force ने इस पूरी कार्यवाही में पूरा योगदान दिया है। NDRF की 14 टीमों कल Air lift  की गई हैं। आज Army के दो Columns  Air lift किए जा रहे हैं।  Helicopter द्वारा 19 sortie कर 22 लोगों को बचाया गया है 

 

Ø               कल तक 37 Trains निरस्‍त की गई थीं। आज प्रात: Basin Bridge  Yard  में 1 से डेढ़ फीट तक पानी भर गया हैजिससे चेन्‍नई स्‍टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है।  ट्रेनों को चैन्‍नई के नजदीक कहां तक लाया जा सकताहै यह योजना रेलवे आज बना देगा।

 

Ø               चेन्‍नई एअरपोर्ट पर stranded 1500 में से 1200 पैसेंजर्स को रोड से evacuate किया गया है शेष बचे 300 पैसेंजर्सको आज evacuate करने का प्रयास है

         

Ø               24 अक्‍टूबर, 2015 को तमिलनाडु राज्‍य सरकार से 8481 करोड़ रूपए की वित्‍तीय सहायता के लिए memorandumप्राप्‍त हुआ है। भारत सरकार की Inter Ministerial Central Team ने 25 से 29 नवम्‍बर, 2015 तक राज्‍य काभ्रमण करके नुकसान का Assessment किया है। एक सप्‍ताह के भीतर यह टीम अपनी रिपोर्ट भेज देगी, जिस परNational Executive Committee विचार करके High Level Committee के समक्ष नियमानुसार प्रस्‍तुत करेगी।

 

Ø               मैं यहां यह बतलाना चाहूंगा कि तमिलनाडु को केन्‍द्रीय सहायता के अंतर्गत वर्ष 2015-16 के लिए 940.42 करोड़दिए गए हैं।  इसके अंतर्गत 552 करोड़ Special Plan Assistance के अंतर्गत दिए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त वित्‍तीयवर्ष 2014-15 के अंतर्गत SDRF कोष से द्वितीय किस्‍त के रूप में 133.795 करोड़ रूपए भी 23 नवम्बर, 2015 कोजारी कर दिए गए हैं।  पिछले सप्‍ताह मैंने स्‍वयं तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री एवं मुख्‍य सचिव से बात की थी। उनकेद्वारा अनुरोध की गई किसी भी आवश्‍यक सहायता के लिए केन्‍द्र सरकार तैयार है।

 

Ø               इसके अतिरिक्‍त मैंने पुदुचेरी के मुख्‍यमंत्री से भी बात की है और वहाँ भी हरसंभव सहायता पहुँचाने की कोशिश कीजा रही है। 

 

Ø               आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से भी मैंने बात की है।  आंध्र प्रदेश राज्‍य सरकार से 1000 करोड़ रूपए का एक अंतरिमmemorandum प्राप्‍त हुआ है।  नुकसान का आंकलन करने के लिए जल्‍द ही भारत सरकार की एक टीम आंध्र प्रदेशजाएगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी।

Ø               इसके अतिरिक्‍त वर्ष 2015-16 के अंतर्गत आंध्र प्रदेश राज्‍य के लिए 330 करोड़ रूपए की केन्‍द्रीय सहायता उपलब्‍धकराई गई है इसके अतिरिक्‍त वर्ष 2014-15 के सूखे से निपटने के लिए वर्ष 2015-16 में 181.63 करोड़ रूपए भीSDRF से आंध्र प्रदेश सरकार को उपलब्‍ध कराए गए हैं।

Ø               उड़ीसा के लिए वर्ष 2015-16 के अंतर्गत 280 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं। ओडिशा को 399.83 करोड़ SDRFसे 2014-15 2015-16 हेतु SDRF से व्‍यय करने हेतु अनुमति प्रदान की जा रही है।

 

Ø               पश्चिम बंगाल ने वर्ष 2015-16 में SDRF के अंतर्गत 10705 करोड़ रूपए की अतिरिक्‍त वित्‍तीय सहायता की मांगकी है।  हमने इसमें Central Team भेजी थी और इस टीम की रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर धनराशि जारी करने के बारे मेंकार्रवाई की जाएगी। इस वर्ष हमने लगभग 387 करोड़ रूपए की केन्‍द्रीय वित्‍तीय सहायता पश्चिम बंगाल कोप्रदान की है।

 

Ø               मैं सदन को यह आश्‍वस्‍त करना चाहता हूँ कि केन्‍द्र सरकार मौजूदा हालात पर नजर रखे हुए है और राज्‍यों कोहरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी। माननीय प्रधानमंत्री भी आज चेन्‍नई में व्‍यक्तिगत रुप से जाकर Relief एवंRescue Operations की समीक्षा कर रहे हैं

 

Ø               इस दुखद प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुएघायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना के साथ मैं अपनी बात समाप्‍त करता हूँ